Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गाजियाबाद, 6 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में थाना क्रासिंग रिपब्लिक पुलिस और क्राइम ब्रांच ने शनिवार काे दाे अन्तरराज्यीय राजन गैंग के पांच बदमाशाें काे गिरफ्तार किया है। अभियुक्ताें के कब्जे से चोरी के 15 दो पहिया वाहन, चोरी करने की 03 एलएन चाबियां व 4 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की हैं।
एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि आरोपितों को एबीएस तिराहा शाहबेरी क्रासिंग रोड से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपितों में रोहन गिरोह का सरगना है, जबकि अन्य आरोपितों में इरफान, मेजर, अश्वनी मिश्रा एवं अश्वनी शर्मा हैं। सरगना रोहन चौधरी उर्फ राजेश उर्फ राजन मूलतः मुरादनगर गाजियाबाद का रहने वाला है। वह पूर्व में दो हत्या में जेल जा चुका है। वाहन चोरी के मामले में कई बार दिल्ली के रोहिणी से व गाजियाबाद के मोदीनगर, मुरादनगर, निवाड़ी, साहिबाबाद, इन्द्रापुरम व मेरठ के थाना परतापुर से भी जेल जा चुका है। मार्च में ही डासना जेल से छूटकर बाहर आया है। वह गैंग बनाकर दिल्ली एनसीआर में दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
शातिर रोहन हाई स्पीड बाइक को चोरी करने का मास्टरमाइंड है। वह हाईस्पीड बाइक को 40-50 सेकेंड में चोरी कर फरार हो जाता है। उसने अब तक करीब 250 दोपहिया वाहनों की चोरी की वारदात को कबूली है। आरोपित इरफान काशीपुर उत्तराखंड का रहने वाला है। वर्ष 2016 से दोपहिया व चार पहिया वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। गाजियाबाद के थाना मसूरी, लिंक रोड, बापूधाम, सिंहानी गेट, टीला मोड़, विजयनगर व दिल्ली, नोएडा के भी कई थानों से वह जेल चुका है। आरोपी अश्वनी मिश्रा भी राजन गैंग से वर्ष 2016 में जुड़ा है। वह वर्ष 2015 में थाना सेक्टर 24 नोएडा में टैक्सी ड्राइवर की हत्या के मामले में जेल जा चुका है।
आरोपित मेजर गैंग में शामिल होकर चोरी की गयी मोटरसाईकिलों को अपने साथी गोल्डी उर्फ मनप्रीत के साथ मिलकर दिल्ली के मायापुरी में दुपहिया वाहनों को बिकवाना व कटवाने में शामिल रहा है। आरोपित अश्वनी शर्मा भी वाहन चोरी में गाजियाबाद के कई थानों से जेल जा चुका है। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली