नगर निगम ग्रेटर अलर्ट मोड पर : जज्जर भवनों का पुनः सर्वे, कर लगाए चेतावनी बोर्ड
जयपुर, 6 सितंबर (हि.स.)। भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर नगर निगम ग्रेटर की टीम शनिवार को अलर्ट मोड में रही आयुक्त डॉ गौरव सैनी के निर्देशानुसार जोन की टीम ने शनिवार को फील्ड में रहकर जोनवार जर्जर भवनो का पुनः सर्वे किया तथा चेतावनी बोर्ड, बैनर लग
नगर निगम ग्रेटर ने  स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन


जयपुर, 6 सितंबर (हि.स.)। भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर नगर निगम ग्रेटर की टीम शनिवार को अलर्ट मोड में रही आयुक्त डॉ गौरव सैनी के निर्देशानुसार जोन की टीम ने शनिवार को फील्ड में रहकर जोनवार जर्जर भवनो का पुनः सर्वे किया तथा चेतावनी बोर्ड, बैनर लगाए। जहां जर्जर भवनों में रह रहे रहवासियों को नोटिस भी दिए गए साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार की अनहोनी या दुर्घटना होने की चेतावनी भी दी गई।

आयुक्त डॉ गौरव सैनी ने बताया कि शहर वासियों की सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता है, शहर में हो रही बारिश के कारण कोई भी जनहानि ना हो जिन जर्जर भवनों में रहवासियों और राहगीरों की सुरक्षा के लिए खतरा माना जा रहा है उन पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही अनाउंसमेंट ,मुनादी के जरिए आमजन को सतर्क रहने की भी अपील की जा रही है। इसके साथ ही यदि भारी बारिश में किसी भी प्रकार की जल भराव , सुरक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो नगर निगम द्वारा संचालित आश्रय स्थलों पर आश्रय लिया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश