अलविदा बप्प्पा....गुलाल लगा कर दी गणपति बप्पा को विदाई
धौलपुर, 6 सितंबर (हि.स.)। शहर में आयोजित किए गए गणेश महोत्सव के समापन के बाद में शनिवार को गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन किया गया। देर शाम तक बाजार में जुलूस तथा चंबल नदी तट पर श्रद्वालुओं की मौजूदगी रही। इस दौरान गणेश प्रतिमाओं को पूरी श्रद्वा और उल्ला
अलविदा बप्प्पा....गुलाल लगा कर दी गणपति बप्पा को विदाई


धौलपुर, 6 सितंबर (हि.स.)। शहर में आयोजित किए गए गणेश महोत्सव के समापन के बाद में शनिवार को गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन किया गया। देर शाम तक बाजार में जुलूस तथा चंबल नदी तट पर श्रद्वालुओं की मौजूदगी रही। इस दौरान गणेश प्रतिमाओं को पूरी श्रद्वा और उल्लास के साथ में चंबल नदी के पवित्र जल में विसर्जित किया गया। शनिवार को शहर में आयोजित किए गए गणेश महोत्सव के बाद में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

शहर के इमली वाली गली,संतर मौहल्ला, धूलकोट, पुराना खजाना, कायस्थपाडा, भामतीपुरा, पुराना शहर, घंटाघर रोड, उमा नगर, आरएसी लाईन, पुरानी सब्जी मण्डी, तलैया, स्टेशन रोड और शास्त्री नगर क्षेत्र में स्थापित किए गए पांडालों में से गणपति प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाया गया। गणेश प्रतिमाओं को वाहनों में बनाए गए मंचों पर स्थापित किया था। प्रतिमाओं के विसर्जन की शोभायात्रा में बैण्डबाजों की धुन पर श्रद्वालु नाचते और गाते हुए चल रहे थे। इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष से वातावरण गूंजता रहा। श्रद्वालु महिला और पुरूषों ने जमकर नृत्य भी किया। श्रद्वालुओं को एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी तथा विघ्नहर्ता भगवान गणपति को अगले बरस जल्दी आने का न्यौता भी दिया। शोभायात्राओं का कई स्थानों पर स्वागत किया गया तथा देर शाम गणपति प्रतिमाएं चंबल नदी ले जाई गईं। यहां पर पूरे विधि विधान के साथ में गणेश प्रतिमाओं को चंबल के जल में विसर्जित कर दिया। विसर्जन के बाद में श्रद्वालुओं ने गुलाल लगा कर एक दूसरे को बधाई दी। गणेश महोत्सव का आखिरी दिन होने के कारण आज देर शाम तक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होता रहा। उधर,चंबल नदी तट पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस के जवानों की तैनाती की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप