Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर, 6 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में किरतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को खेत में काम कर रहे एक किसान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
किरतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गढ़ीकपुरा निवासी किसान नरेश आज खेत में काम करने गया था। इस दाैरान गांव के ही गजेंद्र, शो सिंह, नरेंद्र और पित्तनहेड़ी निवासी नीति ने नरेश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस मामले में किसान भाई रोहतास सिंह ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि शोर सुनकर वह और उसका भाई धर्मपाल सिंह अपने भाई नरेश को बचाने के लिए पहुंचे तो देखा कि वाे खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े। उन्हें गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपिताें के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि हमलावरों के पास लाइसेंसी राइफल हैं, जिनका लाइसेंस निरस्त कराया जाना जरूरी है। थानेदार ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। घटना में जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र