संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला अधेड़ का शव
अमेठी, 5 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शुक्रवार की सुबह मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की लाश मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच और आवश्यक कार्यवाही में कर रही है। मुसाफिरखाना थाना प्रभारी विवेक क
धान के खेत को किया गया शील


अमेठी, 5 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शुक्रवार की सुबह मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की लाश मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच और आवश्यक कार्यवाही में कर रही है।

मुसाफिरखाना थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि जमवारी गांव निवासी कुंवर बहादुर सिंह (50) की लाश आज सुबह धान के खेत में मिला है। परिजनों का कहना है कि मृतक कुंवर बहादुर गुरुवार से गायब थे, जिसकी सूचना थाने में दी गई थी। कल से पुलिस उनको ढूंढ रही थी लेकिन कोई जानकारी नहीं लगी थी। सुबह उनका शव एक खेत में देखी गई। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई। साक्ष्य संकलन के लिए गौरीगंज से फॉरेंसिक टीम बुलाई गई। परिजनों का कहना है कि अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर उनकी हत्या की है। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी