Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
महोबा, 5 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में दीवार फांदकर घर में घुसे पड़ोसी युवक ने घर में सो रही महिला के साथ अश्लीलता कर दी। महिला के शोर मचाने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग निकला। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।
जनपद के खरेला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि दो सितंबर की रात्रि उसके पति खेत की रखवाली करने गए थे और वह घर में अकेले सो रही थी। तभी पड़ोसी अशोक रात में करीब 12 बजे मौका पाकर घर की दीवार फांदकर अंदर घुस गया। और आराेपित ने उसकी चादर खींच ली और अश्लील हरकतें करने लगा। तभी उसने अशोक को पहचान लिया तो वह गालियां देने लगा और उसके शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। शोर शराबा सुन मौके पर पड़ोसी एकत्र हो गए और पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति को दी ।
शुक्रवार को थानाध्यक्ष खरेला सुषमा चौधरी ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपित अशोक के खिलाफ धारा 333, 74 , 351(2),352 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी