जहर देकर हत्या के आरोप में पति समेत चार लाेगाें पर केस दर्ज
मुरादाबाद, 05 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद महानगर में थाना मझोला क्षेत्र स्थित कमालपुर में रहने वाले एक युवक और उसके परिजनों पर विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर ज़हर देकर हत्या के आरोप में पति सहित चार ससुरालियों पर केस दर्ज कर लिया गया
मेरठ निवासी पिता-पुत्र पर  सचिवालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ₹2,00,000 ठगने का आरोप, केस


मुरादाबाद, 05 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद महानगर में थाना मझोला क्षेत्र स्थित कमालपुर में रहने वाले एक युवक और उसके परिजनों पर विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर ज़हर देकर हत्या के आरोप में पति सहित चार ससुरालियों पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि थाना मझोला क्षेत्र के मिलक डिठोरा निवासी मोहम्मद अली ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बहन फुरकाना की शादी 11 साल पहले कुंदरकी थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी कमरे आलम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष के लोग फुरकाना को कम दहेज के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। ससुराल के लाेग फुरकाना पर दहेज लाने का दबाव बना रहे थे। महिला जब अपने ससुराल की मांग पूरी नहीं कर सकी।

आरोप है कि 25 अगस्त को उसके पति कमरे आलम, जाहिद, नासिर, और आसमीन ने फुरकाना को जबरदस्ती जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर मृतक महिला के परिजन ससुराल पहुंचे, जहां फुरकाना को जहर देने के कारण उसका शरीर नीला हो गया। परिवार की ओर से घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिवार को सौंप दिया था। अब भाई की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार काे दहेज हत्या के मामले में महिला पति कमरे आलम समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल