Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अमेठी, 5 सितंबर (हि.स.)। अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगंज रेलवे स्टेशन के पास राहगीरों ने झाड़ियों मैं पड़ी लाश को देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश की कराई पहचान। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए जांच में जुटी हुई है।
शुक्रवार की सुबह प्राप्त सूचना के अनुसार रामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगंज रेलवे स्टेशन के समीप सड़क के किनारे झाड़ियों में राहगीरों ने एक अधेड़ की लाश को देखा। लाश को देखते हुए इलाके में हड़कंप मच गया। वही लाश के पास ही अधेड़ की साइकिल भी पड़ी हुई थी। राहगीरों एवं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश की पहचान कराई। लाश की पहचान रामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पवारिया मजरे अग्रेसर निवासी राम बहाल (45) पुत्र रामसुख के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रामगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि सड़क के किनारे मिली लाश की पहचान हो चुकी है। तत्काल फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य का संकलन किया गया है। घटनास्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज मिश्र ने भी पहुंचकर मौका मुआयना किया है।लाश का पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी