Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गाजियाबाद,04सितंबर(हि.स.)। स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना भोजपुर पुलिस ने बुधवार की रात में मुठभेड़ के दौरान एक शातिर करने लुटेरे को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तार पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस की ओर से चली गोली से लुटेरा घायल हो गया। हाल ही में उसने भोजपुर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उसके कब्जे से 01 अवैध तमन्चा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूट से सम्बन्धित 6500 रूपये व 01 पल्सर मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद हुए हैं।
एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि बुधवार की रात में थाना भोजपुर पुलिस व स्वाट टीम ग्रामीण जोन अपराध की रोकथाम के लिए पलौता फजलगढ चौराहे पर चेकिंग की कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल सवार सन्दिग्ध व्यक्ति पलौता की ओर से आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम को देखकर चौराहे से मडैया की तरफ मोटरसाइकिल से तेजी से भागने लगा। जिसका पुलिस ने पीछा किया तो बारिश का मौसम व रास्ते में फिसलन होने के कारण चौराहे से मडैया की तरफ जाने वाली सडक पर कुछ ही दूरी पर मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई। जिसे पुलिस पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुये आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायर किया जिसमें गोली चलाने वाले अभियुक्त के पैर मे गोली लगी। जिससे घायल होकर नीचे गिर गया । पुलिस युवक को पकडकर पूछताछ की गई तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम देवेन्द्र निवासी ग्राम शाहपुर कोटरा थाना पाली मुकिमपुर जनपद अलीगढ बताया।
गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में बताया कि उसने भोजपुर क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था। , इसके अलावा उसने पहले भी अपने शौक पूरे करने के लिये लूट व चोरी आदि जैसी घटनाए अन्य जनपदो में की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली