Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाराबंकी 4 सितंबर (हि.स.)। थाना फतेहपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर चोर गिरफ्तार किया। जिसके ऊपर पंद्रह हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।
एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की देर रात थाना फतेहपुर पुलिस की संयुक्त टीम संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल उधर से निकली जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल से कूद कर भागने लगा तथा पुलिस टीम पर अवैध असलहे से फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा भी बचाव में जब फायर किया गया तो बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया । घायल बदमाश का नाम सुनील लोनिया है।यह ठेकुआ थाना मोहम्मदपुर खाला का रहने वाला है। इस शातिर के ऊपर अलग-अलग थानों में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। तथा यह 15000 रुपए का इनामी भी है। घायल चोर को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।तलाशी के दौरान इसके पास एक अवैध तमंचा 315 बोर ,एक खोखा जिंदा कारतूस 315 बोर,चोरी से संबंधित 1000 नगद रुपए व एक डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी