Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 4 सितम्बर (हि.स.)। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरे भारत के अनेक शिक्षकों को समाज में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शिक्षक उत्कृष्टता पुरस्कार होगा। तीसरी बार, ये पुरस्कार भारत में उच्च शिक्षण संस्थानों (एचईआई) के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को दिए जाएँगे, जिन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षण में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए असाधारण प्रतिबद्धता दिखाई है।
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद भालेराव ने कहा कि हम राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की सम्मानित उपस्थिति में शिक्षक दिवस मनाने का अवसर पाकर अत्यंत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। अध्यक्ष ने हमेशा शिक्षा प्रणाली को आगे बढ़ाने और इसे सशक्त बनाने में गहरी रुचि रखी हैं।
आयोजन के विषय में कुलपति प्रो आनंद भालेराव ने कहा कि शिक्षण उत्कृष्टता का यह सम्मान केवल शिक्षकों का गौरव नहीं, बल्कि पूरे देश की शैक्षणिक प्रगति का प्रतीक है। विश्वविद्यालय का यह प्रयास निश्चित ही शोध, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में प्रेरक शक्ति बनेगा। हम समर्पित शिक्षकों का एक सशक्त नेटवर्क बनाने की अपेक्षा करते हैं, जो अपने ज्ञान और अनुभव से पूरे देश में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष