Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहपुर, 04 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक नाबालिग बालक के साथ कुकर्म की घटना प्रकाश में आई है। मामले में गुरुवार को बिंदकी थाना पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना कि जांच शुरू की है। वहीं पुलिस ने पीड़ित बालक को मेडिकल चेकअप के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
बिंदकी कोतवाली के उपनिरीक्षक यशकरण सिंह ने बताया कि थानाक्षेत्र के एक गांव में दाे दिन पूर्व एक 9 वर्षीय बच्चे को गांव के ही तीन लोगों पकड़ लिया और उसे तालाब के पास ले गए। जहां सभी ने मिलकर बालक के साथ अप्राकृतिक लैंगिक अपराध (कुकर्म) किया। बालक ने घर जाकर अपने परिजनों को आपबीती बताई। इस मामले में पीड़ित बालक की मां ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उपनिरीक्षक ने बताया कि पीड़ित बालक का मेडिकल कराकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार