Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 4 सितंबर (हि.स.)।
शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को सोनारी थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप लूटने के बाद गुरुवार को बिष्टुपुर में दिनदहाड़े एक और सनसनीखेज घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है।
गुरुद्वारा के पास बाइक और इनोवा सवार अपराधियों ने कारोबारी साकेत अग्रवाल से 30 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। सूचना पाकर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष
और डीएसपी मनोज ठाकुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से जानकारी के साथ घटनास्थल का मुआयना की।
जानकारी के अनुसार, कारोबारी साकेत अग्रवाल बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें बिष्टुपुर गुरूद्वारा के पास रोक लिया और हथियार के बल पर हमला कर बैग छीन लिया। जाते-जाते अपराधियों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। अचानक हुई वारदात से आसपास अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्ध वाहनों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक