Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अलवर, 4 सितंबर (हि.स.)। नौगांवा थाना क्षेत्र के रघुनाथगढ़ पंचायत के काला घाटा की पहाड़ी गुरुवार को खिसक गई। जिस कारण बकरी चराने गए चार युवक अचानक गिरी पहाड़ की चट्टान के नीचे दब गए। हादसे में तीन की दर्दनाक मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर घायल हो गया। जिसका अस्पताल में उपचार जारी हैं।
थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के शाकिर पुत्र इलियास (25), रकीब पुत्र इलियास (27), जुबेर पुत्र पहलू (25) और जाहिद पुत्र रमजान पहाड़ी पर बकरियां चरा रहे थे। तेज धूप से बचने के लिए चारों पेड़ के नीचे बैठे ही थे कि अचानक 25 फीट ऊंचाई से भारी चट्टान मलबे के साथ आ गिरी और चारों युवक उसकी चपेट में आ गए। देखते ही देखते मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची पट ग्रामीणों की मदद से युवको को मलबे से निकाला गया।
ग्रामीणों ने घटना को देखते हुए जेसीबी मंगवाई और मलबे को हटाकर युवकों को बाहर निकाला। तब तक तीन की मौत हो चुकी थी। गंभीर घायल जाहिद को नौगांवा अस्पताल से अलवर रेफर किया गया है। मृतकों में शाकिर और रकीब सगे भाई हैं, जबकि जुबेर रिश्तेदार था। घटना घर के पीछे ही स्थित पहाड़ी की हैं। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुनील कुमार शर्मा और एसडीएम अनिल मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नौगांवा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस शवों की पोस्टमार्टम की कार्रवाई करा रही हैं। गाँव में इस दर्दनाक हादसे से मातम छा गया है। लोग अब भी यह सोचकर सिहर रहे हैं कि कुछ पल पहले हंसते-खेलते बैठे युवक अचानक पहाड़ की चट्टान की चपेट में कैसे आ गए। शौक में गाँव में घरों के चूल्हे तक नहीं जले हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार