उप निरीक्षक-दूरसंचार भर्ती-2024 के अभ्यर्थी 5 से 11 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन में संशोधन
अजमेर, 4 सितम्बर (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा उप निरीक्षक-दूरसंचार (गृह विभाग) परीक्षा -2024 में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर दिया गया है। ऑनलाइन संशोधन 5 से 11 सितंबर 202
उप निरीक्षक-दूरसंचार भर्ती-2024 के अभ्यर्थी 5 से 11 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन में संशोधन


अजमेर, 4 सितम्बर (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा उप निरीक्षक-दूरसंचार (गृह विभाग) परीक्षा -2024 में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर दिया गया है। ऑनलाइन संशोधन 5 से 11 सितंबर 2025 तक किए जा सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर 2025 को निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाना प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों अनुसार ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों को दिया गया है। ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हित में सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगी। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष