ट्रैक्टर चोरी का खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून, 03 सितंबर (हि.स.)। पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी किए गए ट्रैक्टर को हिमाचल में बेचने की तैयारी थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वादी अकबर अली पुत्र नूर मोहम्मद नि
ट्रैक्टर चोरी के साथ गिरफ्तार अभियुक्त।


देहरादून, 03 सितंबर (हि.स.)। पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी किए गए ट्रैक्टर को हिमाचल में बेचने की तैयारी थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वादी अकबर अली पुत्र नूर मोहम्मद निवासी कुल्हाल थाना विकासनगर ने थाना विकासनगर पर आकर एक लिखित तहरीर दी कि रात्रि में यू.के.-16- जी-0203 ट्रैक्टर को कुल्हाल प्लॉट में खडा किया था। उक्त ट्रैक्टर को चोरी कर लिया गया है। पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन किया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दो सितंबर की रात्रि में चेंकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कुल्हाल पावर हाउस के पास से घटना में शामिल अभियुक्त शोएब पुत्र लियाकत अली को चोरी किए गए ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बताया गया कि जल्दी पैसा कमाने के लालच में आकर ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था,जिसे वो बेचने के लिये हिमाचल ले जाने की फिराक में था।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार