फंदे से लटका मिला मंदिर के पुजारी का शव
प्रयागराज,03 सितम्बर(हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित घूरपुर थाना क्षेत्र के कर्माबाजार में कर्माइ देवी मंदिर में बुधवार को मंदिर के पुजारी का शव फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस
प्रयागराज के घूरपुर थाने की फोटो


प्रयागराज,03 सितम्बर(हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित घूरपुर थाना क्षेत्र के कर्माबाजार में कर्माइ देवी मंदिर में बुधवार को मंदिर के पुजारी का शव फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

अपर पुलिस उपायुक्त यमुनापार जंग बहादुर यादव ने बताया कि घूरपुर के कर्मा बाजार में स्थित कर्माइ देवी मंदिर में दानपुर चकिया निवासी नंदू गिरी पुत्र सच्चिदानंद उर्फ बाबा का शव बुधवार को फंदे से लटका पाया गया। ऐसी सूचना घूरपुर थाने को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने परिवार से तहरीर लेकर शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुजारी की मौत का कारण प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल