ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
अजमेर 3 सितम्बर(हि.स.)। किशनगढ़ रेलवे ट्रेक पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसे ने विवाहिता की मौत हो गईं । मदनगंज थाना प्रभारी सुरेंद सिंह शेखावत ने बताया कि बुधवार को जगदम्बा स्कूल क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रेक पार करते समय 30 वर्षीय महिला गीता पत्नी रामस्वर
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत


अजमेर 3 सितम्बर(हि.स.)। किशनगढ़ रेलवे ट्रेक पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसे ने विवाहिता की मौत हो गईं । मदनगंज थाना प्रभारी सुरेंद सिंह शेखावत ने बताया कि बुधवार को जगदम्बा स्कूल क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रेक पार करते समय 30 वर्षीय महिला गीता पत्नी रामस्वरूप निवासी मालियों की ढाणी ट्रेन की चपेट में आ गई।

हादसा इतना भीषण था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मदनगंज थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय वाई.एन. अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। वहीं हादसे पर स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन ट्रेक पार करने के दौरान ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिस पर सुरक्षा व्यवस्था और जागरूकता की सख्त जरूरत है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष