Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 3 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने बुधवार अपराह्न मुठभेड़ में जानलेवा हमले के आरोपित को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल आरोपित को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना रसूलपुर क्षेत्रान्तर्गत डायल 112 पर कॉलर सुनील निवासी थाना क्षेत्रान्तर्गत रसूलपुर ने 3 सितंबर को सूचना दी कि उसके छोटे भाई गुड्डू पर सुमित दिवाकर ने फायरिंग की है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।
थाना प्रभारी रसूलपुर प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ आज सुबह क्षेत्र में गश्त के दौरान सूचना के आधार पर आरोपित सुमित दिवाकर निवासी गली नंबर 5 प्रेमनगर डाक बंगला को नगला बरी चौराहे के पास फतेहाबाद रोड पर चेकिंग करते हुए घेर लिया। पुलिस टीम से घिरा देख आरोपित ने जान से मारने की नीयत से फायर किया। आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपित गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 3 जिंदा कारतूस एवं 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ है।
एएसपी ने बताया कि घायल आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल भिजवाते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़