आरजीएचएस लाभार्थियों को दी जाने वाली कैशलेस सेवाओं का निलंबन समाप्त
अजमेर, 3 सितम्बर (हि.स.)। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य), मुख्य कार्यकारी अधिकारी (आरएसएचएए) और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (आरएसएचएए) के साथ चिकित्सा बिरादरी के प्रतिनिधियों की सफल बैठक के परिणामस्वरूप, आरजीएचएस लाभार्थियों को दी जाने वाल
आरजीएचएस लाभार्थियों को दी जाने वाली कैशलेस सेवाओं का निलंबन समाप्त


अजमेर, 3 सितम्बर (हि.स.)। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य), मुख्य कार्यकारी अधिकारी (आरएसएचएए) और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (आरएसएचएए) के साथ चिकित्सा बिरादरी के प्रतिनिधियों की सफल बैठक के परिणामस्वरूप, आरजीएचएस लाभार्थियों को दी जाने वाली कैशलेस सेवाओं का निलंबन समाप्त हो गया है।

अतः, आरजीएचएस लाभार्थियों को दी जाने वाली सभी कैशलेस सेवाएँ तत्काल प्रभाव से पूरी तरह से पुनः शुरू हो गई हैं, क्योंकि निलंबन से ठीक पहले ये सेवाएँ लागू थीं। मित्तल हॉस्पिटल के जनसम्पर्क अधिकारी संतोष गुप्ता के अनुसार अजमेर में भी सभी निजी चिकित्सालयों में इस सेवा का फिर से लाभ मिलना शुरू हो गया है।

गौरतलब है कि गत 25 अगस्त से आरजीएचएस सेवाओं को निजी चिकित्सालयों ने सामूहिक निर्णय के तहत बंद कर दिया था। इससे राज्य के लाखों कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को निजी चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सा सेवा का लाभ मिलना बंद हो गया था। इससे काफी परेशानी हो रही थी। निजी चिकित्सा सेवा संस्थानों का यह निर्णय उनके सरकार से बकाया भुगतान ना मिलने के विरोध में था। अब जबकि प्रमुख कार्यकारी सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संस्था ने चिकित्सा बिरादरी को आशवस्त किया है तो आरजीएचएस सेवाएं पूर्व की तरह तुरंत प्रभाव से फिर शुरू कर दी गई है। सभी निजी चिकित्सा संस्थाओं ने अपने यहां इस बाबत अनाउंसमेंट कराने भी शुरू कर दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष