Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 3 सितम्बर (हि.स.)। अजमेर प्रसूति एवं स्त्रीरोग सोसाइटी द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन रेप्रो विजन 2025 आगामी 6 एवं 7 सितम्बर 2025 को अजमेर के मित्तल मॉल स्थित होटल सरोवर पोर्टिको में किया जायेगा ।
आयोजन समिति की प्रमुख डॉ रमा गर्ग ने बताया कि दो दिवसीय शैक्षणिक सम्मेलन में प्रदेशभर से लगभग 400 से अधिक स्त्रीरोग विशेषज्ञ, बांझपन विशेषज्ञ, प्रसूति विशेषज्ञ और युवा डॉक्टर शामिल होंगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य प्रजनन स्वास्थ्य में नई दृष्टि – नवाचार और संवेदना का संगम है' रखा गया है। डॉ रमा गर्ग ने बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय विशेषज्ञों के व्याख्यान और कीनोट लेक्चर, बांझपन प्रबंधन, गर्भावस्था की जटिलताएँ, नयी एंडोस्कोपी तकनीकें एवं प्रजनन जेनेटिक्स पर चर्चा,लाइव वर्कशॉप और हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग,युवा चिकित्सकों एवं पीजी छात्रों के लिए पेपर एवं पोस्टर प्रेज़ेंटेशन प्रतियोगिता,महिला स्वास्थ्य में समग्र दृष्टिकोण – मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक संतुलन पर विशेष सत्र होंगे।
सम्मेलन की आयोजन समिति की प्रमुख डॉ. रमा गर्ग ने बताया कि रेप्रोविजन 2025 राजस्थान में प्रजनन स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई दिशा तय करेगा। यह सम्मेलन डॉक्टरों को नवीनतम चिकित्सा पद्धतियों से अवगत कराएगा और मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की राह प्रशस्त करेगा। सम्मेलन की सभी प्रारंभिक तैयारियां पूर्ण कर दी गई है हैं और आयोजन समिति का मानना है कि यह सम्मेलन राजस्थान के स्त्रीरोग विशेषज्ञों के लिए नये आयाम स्थापित करेगा एवं मील का पत्थर साबित होगा ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष