Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 03 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को भी जोरदार हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने स्मार्ट मीटर, झालावाड़ स्कूल हादसे और अन्य मुद्दों को लेकर सदन में नारेबाजी की और अंततः वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस और भाजपा विधायकों के बीच जमकर तीखी तकरार हुई। स्थिति तब और बिगड़ गई जब वन मंत्री संजय शर्मा आक्रामक तेवरों में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की ओर बढ़े। हालांकि संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने उन्हें रोक लिया। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
सत्र की शुरुआत पंजाब से राजस्थान की नहरों में जहरीला पानी आने के मुद्दे से हुई। इसके बाद कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर योजना और झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया। नेता प्रतिपक्ष जूली ने यहां तक कह दिया कि यह बेशर्मों की सरकार है। दूसरी ओर भाजपा ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने महिला विरोधी राहुल गांधी के नारे लगाए।
शून्यकाल में कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने झालावाड़ स्कूल हादसे का मुद्दा उठाया, जिस पर कांग्रेस विधायक वैल में आकर नारेबाजी करने लगे। इसके जवाब में भाजपा विधायक भी सदन में नारे लगाने लगे। कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर योजना को लेकर प्रश्नकाल के दौरान जमकर विरोध किया और फिर सदन से वॉकआउट कर दिया।
ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने स्पष्ट किया कि स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने ही लिया था। इस पर भाजपा विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विवादित टिप्पणी कर दी।
कोचिंग रेगुलेशन बिल पर बह
सदन में कोचिंग इंस्टीट्यूट कंट्रोल एंड रेगुलेशन बिल-2025 पर भी चर्चा हुई। इस बिल में जुर्माने की राशि को पहले से चार गुना तक कम कर दिया गया है और अब इसके प्रावधान केवल उन संस्थानों पर लागू होंगे जहां 100 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं। कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने बिल को अफसरशाही को बढ़ावा देने वाला बताते हुए कहा कि इसमें बच्चों की आत्महत्या जैसी गंभीर समस्या को रोकने का ठोस प्रावधान नहीं है।
सदन के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन
विधानसभा परिसर के बाहर कांग्रेस विधायकों ने जर्जर स्कूलों और झालावाड़ हादसे को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। वे काली पट्टी बांधकर पहुंचे और प्रवेश द्वार की सीढ़ियों पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए। कांग्रेस का आरोप है कि हादसे में मृतक बच्चों को सदन में श्रद्धांजलि तक नहीं दी गई।
विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट टली
आरएलडी विधायक डॉ. सुभाष गर्ग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन समिति की रिपोर्ट अब बजट सत्र में प्रस्तुत होगी। समिति सभापति ने रिपोर्ट तैयार करने के लिए और समय मांगा, जिसे सदन ने स्वीकार कर लिया। मामला फरवरी से लंबित है जब गर्ग ने भरतपुर के लोहागढ़ किले के निवासियों से जुड़े विवाद को सदन में उठाया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल