Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। बुधवार को जयपुर सहित करीब 16 शहरों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। बुधवार को जयपुर और दौसा में झमाझम बारिश देखने को मिली। बुधवार को इन दोनों शहरों में चार इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश से सड़कें दरिया बन गई और वाहन चालक जाम में फंस गए। सड़कों पर लम्बा जाम नजर आया। पानी में फंस कर कई वाहन बंद होने से खराब हो गए। जयपुर के गलता तीर्थ के पिछले हिस्से में पानी के बहाव में 20 श्रद्धालु फंस गए। इन्हें रेस्क्यू टीम ने ह्यूमन चेन बनाकर बचाया है। वहीं बुधवार तड़के कोटा के दरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लैंडस्लाइड हो गया। इस कारण कोटा-मुंबई ट्रैक पर 9 ट्रेनों को रोका गया है। वहीं, कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे पर दरा नाल के पास पानी भर गया। यहां भी सुबह से ट्रैफिक प्रभावित है। दौसा में तेज बारिश के बीच पुलिस वैन ट्रक से भिड़ गई। हादसे में दो पुलिसवाले घायल हुए हैं। झुंझुनूं में एक मकान की छत भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, कोटा, चित्तौडग़ढ़, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, डूंगरपुर, करौली, दौसा, प्रतापगढ़ ,बूंदी, बारां सहित अन्य शहरों में बारिश दर्ज की गई। जलसंसाधन विभाग के अनुसार दौसा के सिकराय में 103, जयपुर के तूंगा में 102, सवाईमाधोपुर के वजीरपुर में 72, बूंदी के हिंडौली में 70, करौली के महावीर जी और नादौती में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई।
कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभाग 3 दिन भारी बारिश संभव
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर वेल मार्क लो प्रेशर बन गया है। इसके आगामी 24 घंटों में उड़ीसा, मध्यप्रदेश की ओर आगे बढऩे की संभावना है। इसके असर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। आगामी 3-4 दिन पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी भागों के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 5 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व जोधपुर संभाग में 5 से 7 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को राज्य के करौली, अलवर, झालावाड़, भरतपुर, सवाई माधोपुर व कोटा जिलों में भारी बारिश तथा राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश टोडाभीम (करौली) में 105 मिमी दर्ज की गई।
तूंगा में 102, आमेर में 60 और जेएलएन मार्ग पर 50 मिमी बारिश
जयपुर में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। इससे पूरा शहर अस्त व्यस्त हो गया। शहर की सड़के नदियां बन गई और निचली बस्तियों के साथ अस्पताल, दुकान, मकान और मंदिरों में पानी घुस गया। जयपुर में सबसे ज्यादा बारिश तूंगा में 102 मिमी रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा आमेर में 60, जेएलएन मार्ग पर 50, कोटखावदा में 51, जमवारामगढ़ में 49, सांगानेर में 37, बस्सी में 32 और कलेक्ट्रेट पर 13 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
बीसलपुर में लगातार बढ़ रही पानी की आवक, 6 गेट खोले
बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक में इजाफा हो रहा है। बुधवार को बीसलपुर बांध के 6 गेट खोल दिए गए। बीसलपुर बांध के 6 गेट खोलकर 30050 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। वर्तमान में 9,10,11 और 12 नम्बर गेट एक मीटर तो वहीं 8 एवं 13 नंबर गेट 0.50 मीटर खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश