रैगर समाज ने धूमधाम से निकाली श्रीकृष्ण भगवान की रेवाड़ी शोभायात्रा
अजमेर, 3 सितम्बर (हि.स.)। सर्व श्री रैगरान पंचायत चारों बारी, अजमेर की ओर से हर साल की तरह इस बार भी बुधवार को श्रीकृष्ण भगवान की रेवाड़ी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं, बच्चों और समाजबंधुओं ने उत्साहपूर्व
रैगर समाज ने धूमधाम से निकाली श्रीकृष्ण भगवान की रेवाड़ी शोभायात्रा


रैगर समाज ने धूमधाम से निकाली श्रीकृष्ण भगवान की रेवाड़ी शोभायात्रा


अजमेर, 3 सितम्बर (हि.स.)। सर्व श्री रैगरान पंचायत चारों बारी, अजमेर की ओर से हर साल की तरह इस बार भी बुधवार को श्रीकृष्ण भगवान की रेवाड़ी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं, बच्चों और समाजबंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

अध्यक्ष अरविंद धौलखेडिया ने बताया कि शोभायात्रा का शुभारंभ शाम 4 बजे डिग्गी रैगरान विष्णु मंदिर से हुआ। भगवान श्रीकृष्ण की पालकी को डिग्गी बाजार से होते हुए कपड़ा बाजार, घसेटी बाजार, नला बाजार, दरगाह बाजार, गंज घाटी होते हुए लव-कुश गार्डन ले जाया गया, जहां भगवान का स्नान और आरती की गई। इसके बाद शोभायात्रा पुनः विभिन्न मार्गों से होकर विष्णु मंदिर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।

शोभायात्रा के दरगाह बाजार पहुंचने पर खादिम समुदाय ने स्वागत कर सौहार्द की मिसाल पेश की। इसी तरह व्यापारिक संगठनों और विभिन्न स्थानों पर भी भव्य स्वागत हुआ। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को पानी, शरबत और आइसक्रीम वितरित की गई। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, महिला मंडल और बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अरविंद धौलखेडिया, मदनलाल खेतावत, नाथूलाल सवासिया, प्रेमराज कसोटिया, गुलाबचंद दोलिया, हरी चोमिया, घनश्याम मुनोत, संतोष बालोटिया, धापू देवी बालोटिया, लक्ष्मी धौलखेडिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष