Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 3 सितंबर (हि.स.)। सिरसा जिले के कालांवाली शहर में बुधवार को बाप-बेटे से करीब एक लाख रुपये की नकदी से भरा थैला छीनकर भाग रहे युवक को लोगों ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। घटना उस समय घटित हुई जब बाप-बेटे बैंक से नकदी निकलवाकर डॉक्टर मार्केट में करियाना की दुकान में सामान लेने जा रहे थे। पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान सतवीर सिंह निवासी गांव असीर के रूप में हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरनाम सिंह निवासी गांव तख्तमल ने बताया कि उसका पोता बठिंडा में किसी अस्पताल में दाखिल है। वह अपने बेटे हरमेल सिंह के साथ कालांवाली में एचडीएफसी बैंक से एक लाख रुपये की नगदी निकलवाकर आए थे। दोनों बाप-बेटे डॉक्टर मार्केट में एक करियाणा की दुकान में सामान लेने पहुंचे। इस दौरान हरमेल सिंह दुकान से कुछ दूरी पर बाइक लगाने लगा और गुरनाम सिंह पैदल करियाणा की दुकान के अंदर जाने लगा तो एक युवक आया और उसके हाथ से नगदी से भरा थैला लेकर भाग गया, जिसमें करीब एक लाख रुपये थे। शोर मचाने पर लोगों ने उसका पीछा किया और रेलवे फाटक पर उस युवक को पैसे से भरे थैले सहित दबोच लिया। सूचना मिलते ही शहर पुलिस चैकी की टीम व यातायात पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी सतबीर सिंह बताया कि उसके पास शादी के लिए पैसे नहीं थे। शादी करने के लिए ही उसने मजबूरी में ऐसा कदम उठाया है। हालांकि इस बात में सच्चाई को लेकर पुख्ता नहीं कहा जा सकता। बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक पर इससे पहले भी लड़ाई-झगड़े के मामले दर्ज है। कालांवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आमजन व पुलिस प्रशासन की सर्तकता से युवक को तुरंत काबू कर लिया है। पुलिस उक्त मामलें की गहनता से जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma