Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 3 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के गिरवर गांव के एक युवक की बुधवार को जहर खाने से मौत हो गई। मृतक शराब ठेका में सेल्समैन था। परिजनों ने शराब ठेका के मुनीम और ठेकेदार पर जबरन जहर खिलाकर मारने के आरोप लगाए है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गिरवर गांव निवासी वीरेन्द्र (38) पुत्र दलपत राजपूत शराब के ठेके में सेल्समैन था। इसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के पिता ने थाने में घटना की सूचना देकर आरोप लगाया कि ठेके के मुनीम और ठेकेदार ने हिसाब किताब को लेकर हुए विवाद में जबरन जहर खिला दिया है जिससे बेटे की मौत हो गई है। मझगवां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच कराई जा रही है।
.
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा