पूर्व बैंक अधिकारी से एक करोड़ ठगी मामले में पुलिस ने शुरू की जांच
धर्मशाला, 03 सितंबर (हि.स.)। साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत एक करोड़ की ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए पूर्व बैंक अधिकारी के मामले में साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। गौर है कि साइबर शातिरों ने स्टॉक ट्रेडिंग पर लाभांश का प्रलोभन देकर जिला मुख्यालय धर
पूर्व बैंक अधिकारी से एक करोड़ ठगी मामले में पुलिस ने शुरू की जांच


धर्मशाला, 03 सितंबर (हि.स.)। साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत एक करोड़ की ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए पूर्व बैंक अधिकारी के मामले में साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। गौर है कि साइबर शातिरों ने स्टॉक ट्रेडिंग पर लाभांश का प्रलोभन देकर जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते क्षेत्र के एक सेवानिवृत बैंक अधिकारी को करीब 1 करोड़ का चूना लगाया है।

इस संदर्भ में बीते दिन धर्मशाला साइबर थाना में उक्त पूर्व बैंक अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी। साइबर थाना से मिली जानकारी के तहत संबंधित व्यक्ति पहले भी स्टॉक ट्रेडिंग करता था। जबकि बीते माह ही उसे व्हाटसऐप पर फोन आया। जिसमें उसे स्टॉक ट्रेडिंग पर अधिक लाभांश कमाने का प्रलोभन दिया गया। इसके बाद ऑनलाइन शातिरों ने फेक प्लेटफार्म के माध्यम से उसे व्हाटसऐप पर लिंक भेजा। जिसके बाद संबंधित सेवानिवृत बैंक अधिकारी ने फेक प्लेटफार्म पर स्ट्रॉक ट्रेडिंग का कार्य करने लगा। जिसके बाद पहले इस फेक प्लेटफार्म पर डेढ़ लाख रूपए का लाभ मिलने की जानकारी मिली।

इसके बाद संबंधित अधिकारी ने एक माह में ही करीब 14-15 ट्रांजेकशन करते हुए करीब 1 करोड़ की राशि इस फेक प्लेटफार्म पर लगा दी। जिसके बाद उसे यहां प्लेटफार्म पर लाभ दिखता रहा। बताया जा रहा है कि इस ट्रेडिंग के तहत ठगी के शिकार हुए अधिकारी ने अपने दोस्त से भी करीब 12 लाख रूपए की राशि ली थी।

उधर साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के ए.एस.पी. प्रवीण धीमान ने बताया कि सेवानिवृत बैंक अधिकारी द्वारा थाना में दी गई शिकायत के आधार पर जांच प्रकिया शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया