Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 03 सितम्बर (हि.स.)। शहर के सरदारपुरा बी रोड स्थित एक निजी डायमंड कंपनी के शो रूम से 13.30 लाख के जेवरात चोरी अथवा हेरफेर कर ली गई। ऑडिट में पता लगा कि असली आभूषण की जगह पर मिलावटी आभूषण रख दिए गए। कंपनी के कर्मचारियों पर संदेह जताते हुए इस बारे में कंपनी के मार्केटीग एवं सेल्स टीम के कुजेश कुमार ने सरदारपुरा थाने मे दी रिपोर्ट दी है। इसमें कर्मचारी अनुराग सिंह, सुभाष शर्मा, आनन्द सिंह पर संदेह जताया गया है।
पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट में आरोप है कि कर्मचारीयो ने न केवल सोने के सिक्कें और रिंग चुराई, बल्कि अन्य सोने के आभूषणों में मिलावट कर असली आभूषणों की जगह नकली आइटम रख दिए। इस तरह कम्पनी को भारी आर्थिक नुकसान पहुँचाने और धोखाधड़ी करने का मामला उजागर हुआ है।
कम्पनी के ऑडिटर ललित जोशी द्वारा शोरूम का ऑडिट करने पर यह खुलासा हुआ कि दुकान से 16 आभूषणों में गड़बड़ी पाई गई। इसमें सोने के सिक्के, सोने की रिंग, चेन और ब्रेसलेट शामिल हैं। जाँच में सामने आया कि असली आभूषणों को बदल कर उनकी जगह नकली आभूषण रख दिए गए। जिन आइटमों में गड़बड़ी आई है उनकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 13 लाख 30 हजार 743 रुपए है। मामला 24 अगस्त को सामने आया था। जिस पर कर्मचारियों से आरंभिक तौर पर पड़ताल भी की गई, मगर सत्यता का पता नहीं लगा। सीसीटीवी फुटेज में उनकी गतिविधियां संदिज्ध लगी। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश