जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने 18 अवैध डूप्लेक्स किए सील
जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने 18 अवैध डूप्लेक्स किए सील
जेडीए


जयपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा जोन-6 में नांगल जैसा बौहरा शंकर विहार प्रथम में 18 डूप्लेक्सों के अवैध निर्माण की पुन: पुख्ता सीलिंग सील किया गया। जोन-13 में ग्राम लबाना में दिल्ली रोड हाईवे के पास सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-6 में नांगल जैसा बौहरा शंकर विहार प्रथम के भूखण्ड संख्या 5, 5ए, 6, 6ए, 7, 8, 9, 9ए, 10, 10ए, 11, 12, 17, 17ए, 18, 18ए, 19 व 20 में डूप्लेक्सों के अवैध निर्माण किए जाने पर निर्माणकर्ता को पूर्व में धारा 32, 33 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर सीलिंग की कार्यवाही की गई थी। उक्त भूखण्डों की सील तोडकर भू-स्वामी द्वारा व्यवसायिक प्रयोजनार्थ पुन: अवैध निर्माण किए जाने की सूचना पर बुधवार को फिर से उसे सील किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश