जीआरपी-आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अपहृत तीन साल की ऋषिका बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार
बरेली, 03 सितंबर (हि.स.) । थाना जीआरपी बरेली जंक्शन/आरपीएफ पुलिस टीम ने अपहृत तीन साल छह महीने की बालिका ऋषिका को छह दिन के भीतर बुधवार काे सकुशल बरामद कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेलवे, आशुतोष शुक्ला के दिशा-निर्देश ए
अपहृत बालिका को बरामद कर अपहरण में शामिल महिला और पुरुष आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जानकारी देते जीआरपी-आरपीएफ पुलिस अधिकारी।


बरेली, 03 सितंबर (हि.स.) । थाना जीआरपी बरेली जंक्शन/आरपीएफ पुलिस टीम ने अपहृत तीन साल छह महीने की बालिका ऋषिका को छह दिन के भीतर बुधवार काे सकुशल बरामद कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेलवे, आशुतोष शुक्ला के दिशा-निर्देश एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे मुरादाबाद अनुभाग के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी बरेली जंक्शन के कुशल पर्यवेक्षण में संपन्न हुई।

सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस टीम के सहयोग से अपहृता को फर्रुखाबाद रोड, बरेली और जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर के अलग-अलग ठिकानों से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता कुसुम पत्नी नन्हे उर्फ ननुआ (40 वर्ष) और अभियुक्त नन्हे उर्फ ननुआ (42 वर्ष) हैं, जिनके खिलाफ थाना स्थानीय में मुकदमा संख्या 93/25, धारा 137(2) बीएनएस के तहत पंजीकृत था।

गिरफ्तारी में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संदीप बालियान, उपनिरीक्षक अनुराग प्रताप सिंह सहित जीआरपी और आरपीएफ की टीम के दस से अधिक जवान शामिल थे। सर्विलांस टीम में गाजियाबाद और बरेली के पुलिसकर्मी भी सक्रिय रहे।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्ता और अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है और बालिका को सुरक्षित घर वापस सौंप दिया गया। मामले में आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है।

पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला ने बताया कि टीम की तत्परता और सर्विलांस सहयोग से यह सफलता मिली। उन्होंने अपहृत बालिका के सुरक्षित मिलने पर टीम की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार