Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। भांकरोटा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदिर से मूर्तियां चोरी करने वाले उत्तर प्रदेश गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस बदमाशों के पास से चोरी गई मूर्तियां, छत्र,नगदी भी बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपित कई राज्यों में चोरी की वारदात कर चुके हैं। यह लोग कुछ दिनों तक मंदिर की रैकी कर वारदात करते थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि भांकरोटा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदिर से मूर्तियां सहित अन्य सामान चोरी करने वाले उत्तर प्रदेश गिरोह के कुन्दन सिह (58) निवासी पिनाहट जिला आगरा (उत्तर प्रदेश),अनिल (33) निवासी समसाबाद जिला आगरा (उत्तर प्रदेश),रघुवीर सिह (35) निवासी समसाबाद जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) और हाकिम (35) निवासी समसाबाद जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गए आरोपियों से चोरी गई मूर्तियां— छत्र सहित अन्य सामान जब्त किए है।
गौरतलब है कि दो सितम्बर को भांकरोटा थाने में पंडित रामस्वरूप शर्मा ने मामला दर्ज करवाया था कि लगभग 400 साल पुराने केशोपुरा स्थित गोपाल जी मंदिर से चोर कीमती मूर्तियां, छत्र, दानपात्र और अलमारी से नगदी चोरी कर ले गए। जिस पर पुलिस थाना भांकरोटा ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने साइबर टीम की मदद से कुछ ही घंटों में बदमाशों की पहचान करते हुए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर दौसा में बयाना रोड से पकड़ा और जो आगरा की ओर भागने की फिराक में थे। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपित संगठित गिरोह के रूप में काम करते थे। ये ट्रक में साथ चलकर सुनियोजित तरीके से मंदिर और मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देते। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उत्तरप्रदेश और राजस्थान में अन्य जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है। साथ ही इनसे और भी वारदात खुलने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश