चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, नकदी व जेवरात बरामद
प्रयागराज,03 सितम्बर(हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित मेजा थाने की पुलिस ने बुधवार को चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार सदस्यों को एनटीपीसी ग्राम सीकी पहाड़ी के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से चोरी के आभूषण एवं 2480
प्रयागराज में चोरी करने वाले गिरोह के गिरफ्तार चार सदस्यों का छाया चित्र


प्रयागराज,03 सितम्बर(हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित मेजा थाने की पुलिस ने बुधवार को चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार सदस्यों को एनटीपीसी ग्राम सीकी पहाड़ी के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से चोरी के आभूषण एवं 2480 रुपये नकद बरामद किया है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में मेजा थाना क्षेत्र के कुकाठ गांव निवासी संदीप कुमार कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय भोलानाथ कुशवाहा, मेजा के सींकी कला गांव निवासी ज्ञानेन्द्र कुशवाहा उर्फ सुरज पुत्र रामलोचन सिंह, इसी तरह सुकाठ गांव निवासी विपिन कुमार कुशवाहा पुत्र नन्द किशोर कुशवाहा और मेजा के अहीरन का पूरा गांव निवासी राहुल उर्फ मिथुन गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता है।

उल्लेखनीय कि 15 अगस्त को मेजा थाना क्षेत्र के सुकाठ गांव निवासी रामआसरे कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय धीरज प्रसाद ने तहरीर देकर बताया कि उसके घर का ताला तोड़कर घर के अन्दर रखे बक्से से रूपये, आभूषण व कपड़े चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस टीम ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल