Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। दौसा जिले में स्थित सदर थाना इलाके के कालाखों गांव के समीप बुधवार को पुलिस बस को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी बस की केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बस में बैठे हार्डकोर बदमाश सहित सात पुलिस कर्मी बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर लम्बा जाम लग गया।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मी और हार्डकोर बदमाश को बस से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से सिकंदरा के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस बस बीकानेर से धौलपुर की ओर जा रहीं थी। पुलिस बस में कुख्यात हार्डकोर बदमाश धर्मेंद उर्फ लुक्का भी सवार था।
पुलिस बस में हादसे के दौरान सात पुलिकर्मी और हार्डकोर बदमाश धर्मेंद उर्फ लुक्का भी मौजूद था । जिसे पुलिस बीकानेर से गिरफ्तार कर धौलपुर लेकर जा रहीं थी। इस हादसे में एएसआई ,एक कमांडो और बस ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गए। खबर लिखे जाने तक तीनों की हालत गंभीर बताई जा रहीं है। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। इस हादसे में कुख्यात बदमाश धर्मेंद उर्फ लुक्का को मामूली चोट आई है।
पुलिस बस और ट्रक की जोरदार भिड़त की सूचना मिलते ही सदर थाना एएसआई भीखाराम जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरु कर ग्रामीणों की मदद से सभी घायल पुलिसकर्मियों ओर कुख्यात बदमाश को सिकंदरा स्थित अस्पताल भिजवाया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। जायजा लेने के बाद रवि प्रकाश ने बताया कि घटना के सहीं कारणों की उचित जांच की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश