Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जैसलमेर, 3 सितंबर (हि.स.)। जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र के सांगड़ थाना इलाके के डांगरी गांव में मंगलवार देर रात किसान खेत सिंह (50) की कुछ बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। आरोप है कि खेत सिंह ने इन लोगों को हिरण का शिकार करने से रोका था, इसी बात से नाराज होकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार खेत सिंह रात को खेत में सो रहे थे। तभी आरोपी खेत में पहुंचे और सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल किसान पूरी रात खेत में ही पड़ा रहा। बुधवार सुबह जब आसपास के किसानों ने उसे देखा तो तत्काल फतेहगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे बाड़मेर रेफर कर दिया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। बुधवार शाम करीब छह बजे ग्रामीणों ने आरोपियों से जुड़े पक्ष की एक दुकान में आग लगा दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया है। बेरिकेडिंग की गई है और ग्रामीणों से घरों में रहने की अपील की गई है। फिलहाल किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
जैसलमेर एसपी अभिषेक शिवहरे ने बताया कि सांगड़ थाना पुलिस को मंगलवार रात घटना की जानकारी मिली थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों लाडू खान, आलम खान और खेते खानको हिरासत में ले लिया है। साथ ही उनकी गाड़ी को भी जब्त किया गया है। शुरुआती जांच में हत्या का कारण हिरण के शिकार को लेकर हुआ विवाद सामने आया है।
मृतक के भाई स्वरूप सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके अनुसार करीब दस दिन पहले लाडू खान और आलम खान बंदूकें लेकर गांव में हिरण का शिकार करने आए थे। खेत सिंह ने इसका विरोध किया था। इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई थी। आरोप है कि बदमाशों ने बहसबाजी के दौरान खेत सिंह के बकरों को जबरदस्ती ले जाने की कोशिश भी की थी। विरोध करने पर उन्होंने धमकी दी थी कि खेत सिंह को देख लेंगे।
ग्रामीणों के मुताबिक, हमला उस समय हुआ जब खेत सिंह खेत में सो रहे थे। धारदार हथियारों से किए गए वार के बाद वे रातभर खेत में लहूलुहान पड़े रहे। सुबह अन्य किसानों ने उन्हें जमीन पर पड़ा देखा और तुरंत पुलिस व परिजनों को सूचना दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल