आईआईटी में कुलसचिव और सहायक प्रोफेसर के बीच विवाद : दोनों तरफ से राजकार्य में बाधा का केस दर्ज
जोधपुर, 03 सितम्बर (हि.स.)। प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आईआईटी जोधपुर में शिक्षकों और मैनेजमेंट के अधिकारियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद के बाद झगड़ा हुआ। कुल सचिव और सहायक प्रोफेसर ने एक दूसरे पर राजकार्य कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया और परस
jodhpur


जोधपुर, 03 सितम्बर (हि.स.)। प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आईआईटी जोधपुर में शिक्षकों और मैनेजमेंट के अधिकारियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद के बाद झगड़ा हुआ। कुल सचिव और सहायक प्रोफेसर ने एक दूसरे पर राजकार्य कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया और परस्पर केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने मामला सामने आने पर सहायक प्रोफेसर को राजकार्य में बाधा डालने एवं जातिगत अपशब्द कहे जाने पर गिरफ्तार कर लिया। आरंभिक पड़ताल में बताया गया कि इनकी मिटिंग चल रही थी जिसमें किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

आईआईटी करवड़ के कार्यवाहक कुलसचिव अंकुर गुप्ता पुत्र रामकिशोर गुप्ता की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि 2 सितंबर को आईआईटी की मिटिंग चल रही थी, तब सहायक प्रोफेसर दीपक कुमार अरोड़ा आदि से किसी बात को लेकर बहस हुई जिस पर विवाद बढ़ गया। दीपक अरोड़ा आदि ने राजकार्य में बाधा डालने के साथ अपशब्द कहे।

इस केस के दर्ज होने के उपरांत आईआईटी में सहायक प्रोफेसर डा. दीपक कुमार अरोड़ा ने भी क्रॉस केस दर्ज करवाया। जिसमें अविनाश कुमार अग्रवाल और उनके साथियों पर आरोप लगाया कि उन्हें बंधक बनाकर मारपीट की गई। इन लोगों ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न की।

मामले की जांच कर रहे एसीपी मंडोर नगेंद्र कुमार ने बताया कि कुलसचिव की तरफ से दर्ज कराए गए केस में सहायक प्रोफेसर दीपक अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के बीच मिटिंग चल रही थी तब बहसबाजी हो गई थी, जिससे विवाद कुछ बढ़ गया। अग्रिम जांच की जा रही हे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश