युवक की मौत के बाद सड़क जाम व नोकझोंक करने वाले 150 अज्ञात महिला-पुरुषों पर मुकदमा
झांसी, 3 सितंबर (हि.स.)। थाना बबीना क्षेत्र के ग्राम खैलार स्थित बड़े तालाब में सोमवार को रवि जोशी (45 वर्ष) की डूबने से मौत हो गई थी। मामले में आक्रोशित लोगों द्वारा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगाया गया था। इस मामले में एसएसपी द
युवक की मौत के बाद सड़क जाम व नोकझोंक करने वाले 150 अज्ञात महिला-पुरुषों पर मुकदमा


झांसी, 3 सितंबर (हि.स.)। थाना बबीना क्षेत्र के ग्राम खैलार स्थित बड़े तालाब में सोमवार को रवि जोशी (45 वर्ष) की डूबने से मौत हो गई थी। मामले में आक्रोशित लोगों द्वारा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगाया गया था। इस मामले में एसएसपी द्वारा चौकी प्रभारी समेत दो सिपाहियों को लाइन हाजिर भी किया गया था। अब पुलिस ने जाम लगाकर पुलिस कार्य में बाधा डालने वाले 100-150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने रिपोर्ट में बताया गया कि सोमवार को रवि जोशी (45 वर्ष) की डूबने से मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू कराई। इसी बीच मृतक के घर के पास शाम करीब 7:30 बजे क्षेत्र के 100 से 150 लोग, जिनमें महिलाएँ और पुरुष शामिल थे, आक्रोशित होकर झाँसी–बबीना रोड पर जाम लगाने बैठ गए। भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और अभद्रता करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। करीब दो घंटे तक सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप रहा, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुँची पुलिस ने काफी समझाने-बुझाने और परिजनों से वार्ता के बाद जाम खुलवाया और यातायात सुचारु कराया। वहीं पुलिस ने बुधवार काे अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 221, 121(1), 132, 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच उपनिरीक्षक रोहित कुमार को सौंपी गई है और उन्हाेंने इसकी पुष्टि भी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया