सीपीआर और एईडी प्रशिक्षण का आयोजन:570 प्रतिभागियों ने भाग लेकर किया सीपीआर का प्रशिक्षण प्राप्त
जयपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। जयपुर मेडिकल एसोसिएशन की ओर से बुधवार को सेंट्रल पार्क में सुबह सीपीआर और एईडी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। जिसमें 570 प्रतिभागियों ने भाग लिया और सीपीआर का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रसिद्ध सीपीआर विशेषज्ञ डॉ. व
सीपीआर और एईडी प्रशिक्षण का आयोजन:570 प्रतिभागियों ने भाग लेकर किया सीपीआर का प्रशिक्षण प्राप्त


सीपीआर और एईडी प्रशिक्षण का आयोजन:570 प्रतिभागियों ने भाग लेकर किया सीपीआर का प्रशिक्षण प्राप्त


जयपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। जयपुर मेडिकल एसोसिएशन की ओर से बुधवार को सेंट्रल पार्क में सुबह सीपीआर और एईडी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। जिसमें 570 प्रतिभागियों ने भाग लिया और सीपीआर का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रसिद्ध सीपीआर विशेषज्ञ डॉ. वीके जैन ने प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व किया। जयपुर मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. जगदीश मोदी ने डॉ. वीके जैन को प्रतिभागियों को जीवन रक्षक कौशल प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।

डॉ. अनुराग तोमर ने सीपीआर प्रशिक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति सीपीआर सीखता है और अपने जीवनकाल में कम से कम एक जीवन बचाता है तो उसका जीवन वास्तव में सार्थक है। उस व्यक्ति को जान बचा कर जान बचने वाले व्यक्ति से भी ज्यादा खुशी महसूस होती है।

प्रशिक्षण का उद्देश्य व्यक्तियों को हृदय संबंधी आपात स्थितियों में प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने के लिए ज्ञान और कौशल से लैस करना था। जयपुर मेडिकल एसोसिएशन समुदाय के कल्याण के लिए इस तरह की पहल जारी रखता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश