Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि राजकीय महाविद्यालयों का क्रमोन्नयन विद्यार्थियों की संख्या एवं आवश्यकता को देखते हुए किया जाता है। उन्होंने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र में प्राथमिकता के आधार पर हनुमानगढ़ जिले के भादरा राजकीय महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्रमोन्नत किया जायेगा।
उच्च शिक्षा मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक संजीव कुमार के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय भादरा को स्नातक से स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत करने का प्रस्ताव विभागीय स्तर पर विचाराधीन नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश