बरेली : फिराैती के लिए वृद्ध का अपहरण, दाे अपहरणकर्ता गिरफ्तार
बरेली, 03 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में थाना कैण्ट पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण किए गए वृद्ध का खुलासा महज छह घंटे में कर दिया। पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है, जबकि चार फरार बदमाशों
गिरफ्तार अपहरणकर्ता आकाश और वीरेंद्र


बरेली, 03 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में थाना कैण्ट पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण किए गए वृद्ध का खुलासा महज छह घंटे में कर दिया। पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है, जबकि चार फरार बदमाशों की तलाश जारी है।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बुधवार काे बताया कि पंजाब के जिला कपूरथला निवासी दर्शन सिंह (55) नानकमत्ता गुरुद्वारा दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में बरेली लाल फाटक कांधरपुर के पास कुछ बदमाशों ने उन्हें बहला-फुसलाकर गाड़ी में बैठा लिया और जंगल की ओर ले जाकर फिरौती की मांग करने लगे। आरोपिताें ने दर्शन सिंह के परिजनों से व्हाट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकी देते हुए पहले डेढ़ लाख रुपये यूपीआई के जरिए मंगवाए और फिर तीन लाख रुपये और मांगने लगे।

एसपी सिटी ने बताया कि थाना कैण्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने उमरसिया-बभिया मार्ग पर डेलापीर हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी कर दो अभियुक्त आकाश (23) और वीरेंद्र (22) को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से अपहृत दर्शन सिंह और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (यूपी 25 डीजेड 7398) बरामद हुई। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपिताें ने अपना जुर्म कबूल करते हुए अपने अन्य साथियों देवाराम उर्फ सोनू (बदायूं), राहुल, मनोज साहू और अभिषेक उर्फ पुच्ची (सभी बरेली निवासी) के नाम उजागर किए। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

एसपी बताया कि पुलिस ने सक्रियता और पेशेवराना अंदाज में काम करते हुए अपहरण की घटना का खुलासा कुछ ही घंटों में कर दिया। अपहृत को सकुशल छुड़ाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता थी, जिसमें सफलता मिली है। फरार अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपहृत व्यक्ति के परिजन राहत की सांस ले रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार