Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 03 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की थाना प्रेमनगर पुलिस व साइबर क्राइम टीम ने बुधवार काे संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़े साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह मोबाइल फोन, आठ फर्जी आधार कार्ड, तीन मोटरसाइकिल व बैंक ट्रांजैक्शन की रसीदें बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार यह गिरोह बैंक खातों के माध्यम से करोड़ों रुपये का साइबर फ्रॉड कर देशभर में ठगी के पैसों को ठिकाने लगाने का काम करता था।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मुशर्रफ निवासी इज्जतनगर, अब्दुल रज्जाक उर्फ पिंटू, निशांत श्रीवास्तव और शिवम गोस्वामी शामिल हैं। तीन अभियुक्त हामिद, मोहित और जीशान फरार बताए जा रहे हैं। गैंग का सरगना मुशर्रफ अपने साथियों के जरिए गरीब और अनपढ़ लोगों को बहला-फुसलाकर उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाता था। बदले में उन्हें मामूली रकम दी जाती थी। इन खातों का इस्तेमाल ठगी के पैसे ट्रांजैक्शन करने में होता था। आरोपिताें ने कबूल किया कि वे तमिलनाडु, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों से ठगे गए पैसों को अपने खातों में ट्रांसफर करवाकर नकदी निकालते थे। फिर उसे गिरोह से जुड़े बड़े साइबर ठगों को सौंपते थे। इसके बदले में उन्हें मोटा कमीशन मिलता था।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि गिरोह का नेटवर्क अंतरराज्यीय है और इनके तार बड़े साइबर अपराधियों से जुड़े हैं। पुलिस की टीम फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। बरामद मोबाइल व दस्तावेजों की जांच कर साइबर फ्रॉड से जुड़े अन्य खातों व आरोपितों की पहचान की जाएगी। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है, जिससे भविष्य में ठगी के कई मामलों का खुलासा होगा।------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार