बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की सीजेआई बी आर भूषण रामकृष्ण गवाई से मुलाकात
बीकानेर, 3 सितंबर (हि.स.)। बीकानेर बार अध्यक्ष विवेक शर्मा, सभापति कमल सिपानी, एडवोकेट अशोक प्रजापत, एडवोकेट संदीप स्वामी, एडवोकेट तेज करण सिंह राठौड़, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता जगदीश सोलंकी सहित शिष्टमंडल ने केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की सीजेआई बी आर भूषण रामकृष्ण गवाई से मुलाकात,दिया बीकानेर आने का निमंत्रण


बीकानेर, 3 सितंबर (हि.स.)। बीकानेर बार अध्यक्ष विवेक शर्मा, सभापति कमल सिपानी, एडवोकेट अशोक प्रजापत, एडवोकेट संदीप स्वामी, एडवोकेट तेज करण सिंह राठौड़, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता जगदीश सोलंकी सहित शिष्टमंडल ने केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के निर्देशन में मुख्य न्यायाधीश बी आर भूषण रामकृष्ण गवाई से सुप्रीम कोर्ट स्थित चैंबर में कोर्ट मध्यांतरण में गुलदस्ता भेंट कर मुलाकात की और बीकानेर आने का निमंत्रण दिया।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष और कानून मंत्रालय और हाईकोर्ट मामले के बार एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश बी आर गवाई ने सहर्ष निमंत्रण स्वीकार किया और इसी माह की लगभग 20 तारीख को बीकानेर आने का कार्यक्रम बन रहा है। सभापति कमल सिपानीं ने मुख्य न्यायाधीश की शानदार और सहज और गरिमामयी मुलाकात के लिए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का आभार जताया।

एडवोकेट अशोक प्रजापत ने मुख्य न्यायाधीश गवाई को बीकानेर के गौरवमयी इतिहास और करणी माता मंदिर की महिमा और स्वर्णी धोरो, गजनेर पैलेस की भव्यता से अवगत करवाया। एडवोकेट संदीप स्वामी और एडवोकेट तेज करण सिंह राठौड़ ने सीजेआई से मुलाकात को ऐतिहासिक पल बताया।इस मुलाक़ात से पूर्व अधिवक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में स्थापित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव राव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव