बहरोड़ में मांढण आईटीआई के लिए भूमि का आवंटन तथा बर्डोद आईटीआई के लिए भूमि का चिह्निकरण पूर्ण
जयपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार प्रदेश के युवाओं को तकनीकी कौशल शिक्षा देने के लिए नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आवश्यकतानुसार खोल
बहरोड़ में मांढण आईटीआई के लिए भूमि का आवंटन तथा बर्डोद आईटीआई के लिए भूमि का चिह्निकरण पूर्ण: कौशल नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री


जयपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार प्रदेश के युवाओं को तकनीकी कौशल शिक्षा देने के लिए नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आवश्यकतानुसार खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र बहरोड़ में बर्डोद एवं मांढण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने के लिए बजट घोषणा के तहत मांढण आईटीआई की स्थापना के लिए भूमि आवंटित कर दी गई है तथा बर्डोद आईटीआई के लिए भूमि का चिह्निकरण कर प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं।

कौशल नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विगत सरकार के समय बहरोड़ में केवल एक आईटीआई खोलने के लिए बजट वर्ष 2022-23 में घोषणा की गयी थी, लेकिन भूमि का चिह्निकरण नहीं किया गया। वर्तमान सरकार ने बहुत कम समय में ही चिह्निकरण कर आईटीआई खोलने की कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि जल्द ही बर्डोद में भी भूमि आवंटन का कार्य पूरा हो जायेगा।

इससे पहले विधायक डॉ. जसवंत सिंह यादव के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कौशल नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बर्डोद- कोटपुतली बहरोड बजट घोषणा 2025-26 में स्वीकृत है और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मांढण- बहरोड बजट घोषणा 2022-23 में स्वीकृत है। उन्होंने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मांढण एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बर्डोद वैकल्पिक व्यवस्था के तहत केम्प राजकीय आईटीआई नीमराना में संचालित हैं। ग्राम हुडिया खुर्द तहसील मांढण में भूमि की किस्म खारिज कर राजस्थाान भू राजस्व नियम 1963 के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मांढण की स्थापना हेतु निःशुल्क आंवटित कर दी गई है।

कर्नल राठौड़ ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बर्डोद हेतु भूमि का चिह्निकरण ग्राम बर्डोद के नजदीक ग्राम कारोड़ा में किया गया है। उपखण्ड अधिकारी बहरोड़ के द्वारा ग्राम बर्डोद के नजदीक ग्राम कारोड़ा के आराजी खसरा नम्बर 677 रकबा 1.40 है। किस्म चारागाह में से भूमि आंवटन के नवीन प्रस्ताव जिला कलक्टर कोटपूतली-बहरोड़ को प्रेषित किये हैं। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र बहरोड़ में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मांढण में प्रवेश सत्र 2022-23 से एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बर्डोद में प्रवेश सत्र 2025-26 से संचालित है। उन्होंने यहाँ संचालित व्यवसाय की सूची सदन के पटल पर रखी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश