Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 3 सितंबर (हि.स.)। जिले में हो रही बरसात के बाद सड़कों की जो हालत हुई है उसने शहर की सूरत ही बिगाड़ के रख दी है। शहर में ऐसी कोई सड़क नहीं बची जो उधड़ी ना हो। वाहन चालकों के साथ ही पैदल चलने वाले लोग भी परेशान हैं। हालात यह है कि 10 मिनट की दूरी तय करने के लिए 20 मिनट का समय लग रहा है। कहीं सड़कें धंस गई हैं तो कहीं गिट्टियां उखड़कर बिखर गई हैं। सड़कों पर गड्ढों की संख्या इतनी अधिक हो चुकी है कि आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। कई क्षेत्रों में तो स्थिति गंभीर होने के कारण पैदल आवागमन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदारों को जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। शहर के मुख्य मार्गों सहित पंचशती सर्किल, जस्सूसर गेट, फड़बाजार रोड, जूनागढ़ के पास, नत्थूसर गेट, गंगाशहर, भीनासर, गोगागेट, रानीबाजार, कोटगेट, स्टेशन रोड, जेएनवीसी, पवनपुरी रोड, गंगानगर रोड की सड़कें खस्ताहाल हैं। यहां की सड़कें जगह-जगह टूटी,धंसी,उखड़ी हुई हैं। जिससे लोगों को आवाजाही में भी परेशानी होती है। एक-दूसरे से जोडऩे वाली सड़कों पर जगह-जगह पर गड्ढे हो रखे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी दुपहिया वाहन चालकों को हो रही है। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते यहां गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों व राहगीरों का गुजरना मुश्किल हो गया था।
पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई कहते है कि सड़क की मरम्मत को लेकर नगर निगम,बीडीए और पीडब्लूडी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है। जिसके कारण ही शहर के मध्य से गुजरने वाली सड़क पर हमेशा गड्ढे रहते हैं। बीच-बीच में सड़कों की मरम्मत की जाती है। लेकिन यह के वल खानापूर्ति दिखाई देती है। हालात यह है कि देवीसिंह भाटी के घर के आगे एक माह पहले बनी सड़क शुरूआती बारिश में ही उखड़ गई हैं। जिसके कारण वाहनों के आवागमन में दिक्कत हो रही है। जिम्मेदार इस ओर ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द मरम्मत कार्य कराया जाना चाहिए। इतना ही नहीं सादुलगंज में बीच सड़क बड़े बड़े गढ्ढे हो जाने से बुधवार सुबह एक हादसा हो गया। जिसमें एक बुजुर्ग दुपहिया वाहन सहित गिर गये और चोटिल हुए। जिन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है। अगर आगामी दस दिनों में सड़कों के हालात नहीं सुधरे तो आन्दोलन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव