Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि जनजाति बालिका छात्रावासों में सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि के समय वार्डन के रहने के सख्त निर्देश हैं। इसके अलावा बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चौकीदार की व्यवस्था का प्रावधान रहता है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि बालिका छात्रावासों में रात्रि के समय वार्डन के अनुपस्थित रहने की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र उदयपुर ग्रामीण के जनजाति छात्रावासों में विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं अन्य अनियमितताओं के सम्बन्ध में पारदर्शिता लाने के लिए बंद पड़ी बायोमेट्रिक मशीन को पुनः क्रियाशील करने का प्रयास किया जाएगा।
इससे पहले विधायक फूल सिंह मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र उदयपुर ग्रामीण के जनजाति छात्रावासों में बिस्तर, शौचालय एवं भवन का आभाव नहीं है। वर्तमान में छात्रावासों में 01 अधीक्षक का पद रिक्त है, जिसमें नजदीकी छात्रावास में कार्यरत अधीक्षक को कार्य व्यवस्थार्थ अतिरिक्त चार्ज देकर सभी छात्रावासों में अधीक्षक लगाये गये हैं, ताकि छात्रों की उपस्थिति प्रभावित नहीं हो। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में रसोइये प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से जॉब बेसिस पर लगे हुये हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि अनुसूचित क्षेत्र में स्थित आश्रम छात्रावासों के पुनरुद्धार हेतु संबंधित जिले के जिला परिषद/उपायुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग कार्यालयों से प्रस्ताव प्राप्त होने पर कार्यों की आवश्यकता, उपादेयता, बजट उपलब्धता के आधार पर स्वीकृति जारी कर, कार्य करवाये जाते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव