Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। जगतपुरा स्थित श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में स्थित गुप्त वृंदावन धाम जलझूलनी एकादशी पर के पावन पर्व पर 100 करोड नाम जप ,यज्ञ का संकल्प लिया गया। इस भव्य संकल्प का लक्ष्य गुप्त वृंदावन धाम के सांस्कृतिक केंद्र के शुभारंभ 12 मई 2026 तक 100 करोड हरिनाम का जप पूरा करना है। यह वर्ष इसलिए विशेष महत्वपूर्ण है क्योकि इस वर्ष जयपुर अपने 3 सौ वर्ष पूरे कर रहा है। मंदिर प्रशासन ने इस संकल्प की योजना श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बनाई थी। जलझूलनी एकादशी पर नाम -जप-यज्ञ का विधिवत शुभारंभ किया गया।
गुप्त वृन्दावन धाम के अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि इस महायज्ञ का उद्देश्य केवल संख्यात्मक लक्ष्य पूरा करना नहीं, बल्कि अधिक से अधिक भक्तों और लोगों तक भगवान के पवित्र नाम-जप की महिमा पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि हम चाहते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति हरिनाम जप में भाग लेकर भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद का अधिकारी बने। यह यज्ञ आने वाली पीढ़ियों को नाम-जप के महत्व का संदेश देगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश