अंतरजनपदीय चालबाज ठग फर्जी नंबर प्लेट लगी कार समेत गिरफ्तार
बांदा, 3 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में थाना चिल्ला पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर ठगी करने वाले एक अंतरजनपदीय शातिर चालबाज काे गिरफ्तार किया है। आराेपित चालबाज 50 हजार रुपये का डीजल पेट्रोल गाड़ी में भरवाता था और भुगतान करने से पहले सेल
पकड़ा गया अपराधी


बांदा, 3 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में थाना चिल्ला पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर ठगी करने वाले एक अंतरजनपदीय शातिर

चालबाज काे गिरफ्तार किया है। आराेपित चालबाज 50 हजार रुपये का डीजल पेट्रोल गाड़ी में भरवाता था और भुगतान करने से पहले सेल्समैन को चकमा देकर भाग जाता था।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बुधवार काे चालबाज ठग काे पकड़े जाने का खुलासा किया। उन्हाेंने बताया कि जनपद फतेहपुर के थाना राधा

नगर क्षेत्र निवासी नीरज कुमार थाना चिल्ला अंतर्गत अमन फिलिंग पेट्रोल पंप में सेल्समैन है। उसने तहरीर दी कि 28 अगस्त 2025 को पंप पर

अज्ञात लोगों ने 570 लीटर डीजल प्लास्टिक कैनों में और 38 लीटर पेट्रोल स्विफ्ट कार में भरवाया। इसके बाद कार चालक ने कहा कि मेरे मालिक ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं और गाड़ी में रखी पानी की बोतल निकालने नाटक करते हुए वह वाहन लेकर फरार हो गया। इस पर थाना चिल्ला में तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।

बीती रात 2 सितम्बर को चिल्ला थाना पुलिस को आरोपित चालबाज ठग के फतेहपुर से बांदा की ओर वारदात के इरादे से जाने की जानकारी

मिली। पुलिस टीम ने बिना समय गवांए मदनपुर चौराहे के पास से आरोपित को स्विफ्ट कार समेत गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आराेपित

उन्नाव जनपद के बिहार थाना अंतर्गत मुनऊ खेड़ा निवासी अतुल सिंह पुत्र शिव बहादुर है। उसके कब्जे से बरामद कार में फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। इसके अलावा आरोपी के कब्जे से 10 हजार रुपये नकद और पांच खाली प्लास्टिक कैन बरामद कर ली गईं। पूछताछ में आराेपित ने अपना जुर्म

कबूल कर लिया। उसने बताया कि 28 अगस्त 2025 को अमन फिलिंग पेट्रोल पंप से 570 लीटर डीजल और 38 लीटर पेट्रोल लेकर फरार हाे गया। 31 अगस्त 2025 को जनपद हमीरपुर के थाना लालपुर क्षेत्र स्थित अखिल पेट्रोल पंप से 560 लीटर डीजल और 26.5 लीटर पेट्रोल ठगकर भागा और 6 अप्रैल 2005 को थाना सुमेरपुर, हमीरपुर स्थित राम फिलिंग पेट्रोल पंप से भी इसी तरह की ठगी की थी।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार चालबाज ठग के खिलाफ प्रदेश के उन्नाव, अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा और हमीरपुर जनपदों में कुल 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास लूट, ठगी, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के मामले शामिल हैं। आराेपित का आपराधिक इतिहास खंगालते हुए उसके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह