Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- कैब चालक के अपहरण एवं हत्या का आरोप
चंडीगढ़, 02 सितंबर (हि.स.)। एसएएस नगर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए कैब ड्राइवर अनिल कुमार के अगवा और हत्या मामले में जम्मू-कश्मीर के तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान साहिल बशीर (19) निवासी हंदवाड़ा लंगेट, कुपवाड़ा, मुनीश सिंह उर्फ अंश (22) निवासी गांव कोटली, डोडा और एजाज अहमद खान उर्फ वसीम (22) निवासी गांव मंजपुरा, कलामाबाद के रूप में हुई। पुलिस टीमों ने आरोपितों के कब्जे से चोरी की गई सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट डिज़ायर(पीबी 01 डी 6299) और वारदात में इस्तेमाल 32 बोर की देसी पिस्तौल बरामद की।
ध्यान देने योग्य है कि अनिल कुमार की पत्नी सुधा देवी ने शिकायत में बताया कि उसका पति टैक्सी चलाता है। रोज़ की तरह शुक्रवार को खरड़ से रेलवे स्टेशन, चंडीगढ़ जाने के लिए निकला था। बाद में उसने पति को कई बार फ़ोन किया, लेकिन दोनों मोबाइल बंद मिले। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि नयागांव, मोहाली निवासी कैब ड्राइवर अनिल कुमार के अगवा और हत्या की प्रारंभिक जांच में पता चला कि खरड़ से कैब किराए पर लेने वाले तीन अज्ञात व्यक्तियों ने जबरदस्ती उसकी कार छीन ली थी। इस सूचना के आधार पर तुरंत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।
डीजीपी ने बताया कि आरोपित साहिल बशीर जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा थाना कलामाबाद में दर्ज यूएपीए और आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांछित है। उन्होंने बताया कि उसके भाई सज्जाद अहमद शाह को पहले ही जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हथियार और सामग्री के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यूज) के रूप में हुई है।
ऑपरेशन के बारे में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीआईजी) रोपड़ रेंज हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी सिटी वेनेला, एसपी इन्वेस्टिगेशन सौरव जिंदल और डीएसपी सिटी-1 पृथ्वी सिंह चहल की निगरानी में मोहाली पुलिस की कई टीमें गठित की गईं। सीआईए स्टाफ इंचार्ज हरमिंदर सिंह और थाना नवांगांव एसएचओ सतनाम सिंह की अगुवाई में पुलिस टीमों ने तकनीकी और मानवीय संसाधनों का उपयोग करते हुए आरोपितों को बस स्टैंड बटाला और गुरदासपुर क्षेत्रों से गिरफ्तार किया।
डीआईजी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपितों ने स्वीकार किया कि झगड़े के बाद उन्होंने ड्राइवर को गोली मार दी। बाद में शव को मोहाली क्षेत्र में फेंक दिया। एसएसपी एसएएस नगर हरमनदीप हंस ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपितों ने खरड़ से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन जाने के बहाने कैब बुक की थी। पहले उन्होंने ड्राइवर अनिल कुमार को फेज 3बी2 मोहाली होते हुए एयरपोर्ट रोड जाने को कहा। जब वह उन्हें गांव कंडाला ले गया तो उन्होंने उसे कार से उतारा, गोली मार दी और कार एवं सामान लेकर फरार हो गए। एसएसपी ने बताया कि आरोपितों के खुलासे पर पुलिस टीमों ने मृतक अनिल कुमार का शव बरामद कर लिया। शव के पास से तीन गोलियों के खोखे भी बरामद हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा