Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 02 सितम्बर (हि.स.)। शहर में गणेश चतुर्थी के मौके शुरू हुए गणेश महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह जोरों से है। शहर के विभिन्न गली मोहल्लों में मोहल्ला विकास समिति और धार्मिक संगठनों की ओर से गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर पांडाल सजाए गए हैं। यहां सुबह शाम होने वाली आरती में शामिल होकर श्रद्धालु सुख समृद्धि की मंगलकामना कर रहे हैं।
दिलीप नगर लाल सागर विकास समिति द्वारा गणेश महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। ऋषि कच्छवाहा ने बताया कि आज सुंदरकांड का पाठ और छप्पन भोग का कार्यक्रम किया गया जिसमें गितिका कच्छवाहा, पायल दाधीच, समीक्षा, हितांश चौहान, कुंज, विवान, आर्यन, लॉजिक, लड्डू, राधिका, पार्थ, अनीता, खुशी, पीहु, थानी, तनीषा सहित कई गणेश भक्त मौजूद रहे।
वहीं लव होम सोसायटी में चल रहे गणेश महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 56 भोग का आयोजन किया गया। भगवान श्रीगणेश को विविध प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया। आयोजक मनोज छंगाणी एवं नितेश धूत ने बताया कि 56 भोग में सभी निवासी अपने-अपने घर से भगवान गणेश के लिए भोग लेकर आए। भक्ति संगीत और भजनों के बीच श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश