सिरसा रेलवे स्टेशन से दो अफीम तस्कर गिरफ्तार
एक किलो अफीम व 50 हजार की राशि भी बरामद
पकड़े गए अफीम तस्कर।


सिरसा, 2 सितंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने सिरसा के रेलवे स्टेशन से मंगलवार को दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक किलोग्राम अफीम व 50 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है। पकड़े गए तस्करों की पहचान मंदीप सिंह पुत्र हमीर सिंह जिला बठिंडा, पंजाब व मुकेश उर्फ भुरु पुत्र रामबाबू निवासी जिला कोटा राजस्थान के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मुकेश राजस्थान के रामगंज मंडी से अफीम लेकर सिरसा पहुंचा था और उसने रेलवे स्टेशन पर ही यह नशा मंदीप सिंह को सौंपा।

बदले में उसे पचास हजार रुपये मिले। पुलिस की तत्परता और सतर्कता से यह पूरा सौदा मौके पर ही विफल कर दिया गया और दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इसके अलावा पुलिस ने जिले के गांव अबूबशहर क्षेत्र से दो चूरापोस्त तस्करों को गिरफ्तार किया है। सीआईए डबवाली प्रभारी राजपाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान विष्णु दत्त व कुलवङ्क्षद्र सिंह निवासी हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना डबवाली में अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और चूरापोस्त तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma