Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 02 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान सरकार ने मंगलवार को पुलिस और प्रशासनिक सेवाओं में फेरबदल किया। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, जबकि तीन आरएएस अधिकारियों को एपीओ कर दिया गया है।
आदेशानुसार आईपीएस अधिकारी आदर्श सिधू को पाली का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं मानवाधिकार पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी केवल राम राव को 12वीं बटालियन आरएसी, नई दिल्ली में कमांडेंट बनाया गया है। इसके साथ ही प्रशासनिक कारणों से तीन आरएएस अधिकारियों को एपीओ कर दिया गया है। इनमें बालोतरा के अतिरिक्त जिला कलेक्टर गुंजन सोनी, झुंझुनूं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह, और परबतसर के उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक